रायपुर: कोरोना वायरस की वजह से देश प्रदेश में लगे लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 5 आरक्षकों को एसएसपी आरिफ शेख ने निलंबित कर दिया है. पांचो आरक्षक चेकिंग प्वाइंट में वाहनों की जांच करने के बजाए सड़क किनारे खड़े पाए गए थे.
रायपुर: लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी में बरती थी लापरवाही, पांच आरक्षक निलंबित - रायपुर 5 आरक्षकों निलंबित
कोरोना वायरस से रायपुर में लगे लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 5 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है. वहीं निलंबित जवानों से निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.
25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लिए लॉक डाउन के दौरान वाहनों को चेक करने के लिए इन जवानों को तैनात किया गया था. रविवार को यातायात तेलीबांधा और देवेंद्र नगर थाना से पांचा रक्षकों की ड्यूटी अनुपम नगर चौक चेकिंग प्वाइंट पर आने-जाने वाले वाहनों जांच के लिए लगाई गई थी.
लेकिन आरक्षक दोपहर को वाहनों की चेकिंग करने के बजाए सड़क किनारे खड़े हुए पाए गए. एसएसपी आरिफ शेख ने यातायात तेलीबांधा के आरक्षक दूजराम कश्यप, राजनारायण ध्रुव, एरनुस तिर्की, रामशरण क्षत्रीय और देवेंद्र नगर थाना के आरक्षक मोतीलाल साहू को निलंबित कर रक्षित केंद्र रायपुर में अटैच किया गया है. निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.