गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन पांच प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब इसके बाद मरवाही के महासमर में कुल 8 प्रत्याशी बच गए हैं जो चुनावी रण में हैं.
महवाही उपचुनाव को लेकर 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की आखरी तारीख थी. इस दिन कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने नामांकन दाखिल किया था. इसी दिन जेसीसीजे से अमित जोगी और ऋचा जोगी ने भी नामांकन दाखिल किया था. जिसमें अमित और ऋचा जोगी का नामांकन रद्द कर दिया गया था. इसके बाद अब नाम वापसी की प्रक्रिया में सोमवार को कुल 5 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है.
इन प्रत्याशियों ने वापस लिया नाम
- जयराज सिंह ओट्टी (शिवसेना)
- प्रताप भानु (निर्दलीय)
- अर्पण सिंह (निर्दलीय)
- कल्याण सिंह करसायल (निर्दलीय)
- शिवप्रसाद भानु (निर्दलीय)