इंदौर: डीआरआई इंदौर की टीम ने सोना तस्करी के बड़े मामले का पर्दाफाश किया है. इंदौर जोनल की रायपुर इकाई ने 5 सोना तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 18.18 किलोग्राम सोना, 4,545 किलोग्राम चांदी और 32.35 लाख रुपये नकद जब्त किया. जब्त किए गए कुल सामान का बाजार मूल्य करीब 42 करोड़ रुपए है. इंदौर डीआरआई के इतिहास में ये अब तक की तस्करी का सबसे बड़ा मामला है.
18 किलो सोना, 4545 किलो चांदी जब्त
डीआरआई रायपुर इकाई ने कोलकाता से राजनांदगांव तक सोने की तस्करी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से सोने की 13.53 किलोग्राम वजन वाली सोने की छड़ें बरामद की गई है. इसके बाद डीआरआई की टीम ने सोने की डिलीवरी लेने आए 2 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया. इनके माध्यम से तस्करी का सोना और चांदी खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है.