रायपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन का फैसला किया है.
पढ़ें:कोरोना मामलों में वृद्धि के बाद एम्स निदेशक अहमदाबाद पहुंचे
रायपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन का फैसला किया है.
पढ़ें:कोरोना मामलों में वृद्धि के बाद एम्स निदेशक अहमदाबाद पहुंचे
बता दें,कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की तारीख को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है. लेकिन अब राज्य सरकार की ओर से राजधानी में 48 घंटे का टोटल लॉकडाउन किया गया है.
टोटल लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद हैं. वहीं रायपुर नगर के पुरानी बस्ती थाना के सामने पुलिस की ओर से दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन जांच की गई, जिसके अंतर्गत बिना वजह बाहर घूमने वालों को समझाइश देकर वापस घर भेजा गया. वहीं आवश्यक वस्तु खरीदने के लिए निकले लोगों को जाने दिया गया.