रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं हालांकि राहत वाली बात ये हैं कि पॉजिटिविटी रेट अब धीरे धीरे कम हो रही है. सोमवार को प्रदेश के कोरोना केसों में फिर उछाल आया है. पूरे प्रदेश में 5620 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें 476 लोग कोरोना संक्रमित मिले. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट की 8.47 प्रतिशत है. सोमवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. छत्तीसगढ़ में 2222 एक्टिव केस है. अप्रैल महीने में अब तक कोरोना से सिर्फ एक मौत हुई है. कुल मौतों का आंकड़ा देखे तो प्रदेश में 14157 लोगों की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है.
25 जिलों में फैला कोरोना: प्रदेश के 25 जिलों में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में सबसे ज्यादा 53 कोरोना संक्रमित मिले. राजनांदगांव में 50, दुर्ग में 33, बेमेतरा में 21, कोरबा में 27, बिलासपुर में 31, बालोदबाजार से 20, सरगुजा में 36, महासमुंद से 19, रायगढ़ से 14, कोरिया से 17, धमतरी से 21, सूरजपुर में 25, कांकेर में 27, जशपुर से 1, बस्तर से 2, नारायणपुर से 3, कबीरधाम से 3, बलरामपुर से 3, दंतेवाड़ा से 5, बीजापुर से 6, जांजगीर से 7, गरियाबंद से 7, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 14 कोरोना संक्रमित मिले.