छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG Corona Update: एक दिन में 476 नए कोरोना केस, एक्टिव केस 2222, सिंहदेव आज लेंगे बैठक

CG Corona Update छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 17 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 476 नए केस मिले हैं. पॉजिटिविटी दर घट कर 8.47 प्रतिशत है. सोमवार को कोरोना से छत्तीसगढ़ में किसी की मौत नहीं हुई है. बढ़ते कोरोना केस के बीच स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव आज समीक्षा बैठक लेंगे. Chhattisgarh news

Chhattisgarh corona update
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

By

Published : Apr 18, 2023, 7:19 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 10:02 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं हालांकि राहत वाली बात ये हैं कि पॉजिटिविटी रेट अब धीरे धीरे कम हो रही है. सोमवार को प्रदेश के कोरोना केसों में फिर उछाल आया है. पूरे प्रदेश में 5620 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें 476 लोग कोरोना संक्रमित मिले. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट की 8.47 प्रतिशत है. सोमवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. छत्तीसगढ़ में 2222 एक्टिव केस है. अप्रैल महीने में अब तक कोरोना से सिर्फ एक मौत हुई है. कुल मौतों का आंकड़ा देखे तो प्रदेश में 14157 लोगों की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है.

25 जिलों में फैला कोरोना: प्रदेश के 25 जिलों में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में सबसे ज्यादा 53 कोरोना संक्रमित मिले. राजनांदगांव में 50, दुर्ग में 33, बेमेतरा में 21, कोरबा में 27, बिलासपुर में 31, बालोदबाजार से 20, सरगुजा में 36, महासमुंद से 19, रायगढ़ से 14, कोरिया से 17, धमतरी से 21, सूरजपुर में 25, कांकेर में 27, जशपुर से 1, बस्तर से 2, नारायणपुर से 3, कबीरधाम से 3, बलरामपुर से 3, दंतेवाड़ा से 5, बीजापुर से 6, जांजगीर से 7, गरियाबंद से 7, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 14 कोरोना संक्रमित मिले.

इन जिलों में नहीं मिला कोरोना: मुंगेली कोंडागांव सुकमा में एक भी कोरोना केस नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: Covid vaccination : छत्तीसगढ़ में बंद है कोविड वैक्सीनेशन, जानिए क्या हैं आंकड़े

अप्रैल में कोरोना लगातार बढ़ रहा:

  1. एक अप्रैल, 35 केस
  2. दो अप्रैल, 22 केस
  3. तीन अप्रैल, 47 नए केस
  4. चार अप्रैल, 48 केसेस
  5. पांच अप्रैल, 59 मामले
  6. छह अप्रैल, 100 नए केस
  7. सात अप्रैल, 73 केस
  8. आठ अप्रैल, 81 केस
  9. नौ अप्रैल, 52 केस
  10. दस अप्रैल 93 मरीज
  11. ग्यारह अप्रैल, 264 नए केस
  12. बारह अप्रैल, 326 नए मामले
  13. तेरह अप्रैल, 370 नए मरीज
  14. चौदह अप्रैल, 209 मरीज
  15. पंद्रह अप्रैल को 450 मरीज
  16. सोलह अप्रैल को 135 मरीज
  17. सत्रह अप्रैल को 476 मरीज
Last Updated : Apr 18, 2023, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details