छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 42 लाख परिवारों को मिलेगा मुफ्त नल कनेक्शन - रायपुर न्यूज

राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मिनीमाता अमृत धारा नलजल योजना के तहत प्रदेश के सभी 42 लाख परिवार को फ्री नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा.

free tap connection in Chhattisgarh
मुफ्त नल कनेक्शन

By

Published : Aug 10, 2020, 5:51 PM IST

रायपुर: राज्य सरकार की नई योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था की जा रही है. अब जल जीवन मिशन के कार्य नए अनुबंध दर पर किए जाएंगे. मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने कहा कि राज्य में हर घर में नल से जल मिलेगा.राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मिनीमाता अमृत धारा नलजल योजना के तहत प्रदेश के सभी 42 लाख परिवार को निःशुल्क नल कनेक्शन उपलब्ध होगा. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव की अध्यक्षता में बीते दिनों राज्य स्तरीय निविदा, क्रय समिति और वित्त विभाग के प्रतिनिधि की बैठक आयोजित हुई थी.

मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण पेयजल योजनाओं के लिए दर अनुबंध करने काम पूरा किया गया है. इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 9485.60 करोड़ रुपए की लागत से उच्च स्तरीय जलागार निर्माण, पाइपलाइन विस्तार कार्य, सिविल वर्क, घरेलू कनेक्शन, क्लोरिनेटर स्थापना और पावर पंप स्थापना के कार्य किए जाएंगे.

पढ़ें-IMPACT: हरित क्रांति योजना में हो रहा भ्रष्टाचार, कलेक्टर ने SDM से मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले पेयजल प्रदाय कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने में मदद मिलेगी, वहीं यह पहल राज्य के अनुसूचित जाति-जनजाति बाहुल्य और वनांचल क्षेत्रों के सर्वहारा वर्ग को घरेलू कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदाय करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी विभागों को निर्माण कार्यों के लिए नए एसओआर लागू करने के निर्देश दिए हैं. जिसके परिपालन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सर्वप्रथम राज्य में अपना नया यूएसओआर-2020 जारी कर एसओआर लागू करने में पहले स्थान पर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details