रायपुर: राज्य सरकार की नई योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था की जा रही है. अब जल जीवन मिशन के कार्य नए अनुबंध दर पर किए जाएंगे. मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने कहा कि राज्य में हर घर में नल से जल मिलेगा.राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मिनीमाता अमृत धारा नलजल योजना के तहत प्रदेश के सभी 42 लाख परिवार को निःशुल्क नल कनेक्शन उपलब्ध होगा. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव की अध्यक्षता में बीते दिनों राज्य स्तरीय निविदा, क्रय समिति और वित्त विभाग के प्रतिनिधि की बैठक आयोजित हुई थी.
मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण पेयजल योजनाओं के लिए दर अनुबंध करने काम पूरा किया गया है. इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 9485.60 करोड़ रुपए की लागत से उच्च स्तरीय जलागार निर्माण, पाइपलाइन विस्तार कार्य, सिविल वर्क, घरेलू कनेक्शन, क्लोरिनेटर स्थापना और पावर पंप स्थापना के कार्य किए जाएंगे.