रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे धीरे घटते क्रम में जा रही है. बुधवार को भी यही स्थिति रही. इस दिन प्रदेश में 2533 कोरोना सैंपल की जांच की गई. जिसमें 41 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पॉजिटिविटी दर 1.62 प्रतिशत है. बीजापुर में एक कोरोना मरीज की मौत हुई. प्रदेश में इस समय 309 कोरोना एक्टिव मरीज है.
13 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित:बुधवार को छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में 12, दुर्ग और बालोद में 5-5 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. दंतेवाड़ा में 4, बलौदाबाजार में 3, कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में 2-2 कोरोना पेशेंट मिले. सूरजपुर में भी 2 संक्रमित मरीज मिले. सुकमा, कबीरधाम, बलरामपुर, सरगुजा में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई हैं. इस तरह पूरे प्रदेश में 41 नए कोरोना मरीजों का पता चला.