रांची/रायपुर: रांची और रामगढ़ जिला की सीमा पर से सिकिदिरी घाटी में बस पलटने से 40 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं. इनमें से 20 मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं. पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान के रहने वाले कुछ मजदूर बस बुक करके मुंबई से लौट रहे थे. प्रवासी मजदूरों को लेकर चली ये बस जब छत्तीसगढ़ पहुंची तो वहां की पुलिस ने कुछ और श्रमिकों को बैठा दिया. ओडिशा की सीमा पर पहुंचते ही वहां की पुलिस ने भी कुछ और मजदूरों को जगह न मिलने पर बस की छत पर बैठा कर भेज दिया. इससे पहले कि कामगार अपने घर पहुंचते, हादसे का शिकार हो गए.
इस भी पढे़ं:-रांचीः मां की डांट से गुस्साई छात्रा ने की खुदकुशी, कुएं में कूदकर दी जान