छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IPS अफसरों के तबादले: 21 जिलों के SP बदले गए, अंकिता शर्मा को ASP नक्सल ऑपरेशन की कमान - transfer in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. राज्य शासन ने बुधवार शाम पुलिस विभाग में थोक में तबादला लिस्ट जारी की है. इस सूची में 40 पुलिस अधिकारियों के नाम हैं. सरगुजा रेंज के IG आरपी साय को हटा दिया गया है. रायपुर की सिटी एसपी अंकिता शर्मा को ASP नक्सल ऑपरेशन बस्तर पदस्थ किया है.

40-ips-officers-transferred-in-chhattisgarh
40 IPS अफसरों के तबादले,

By

Published : Jun 30, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 7:44 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. राज्य शासन ने बुधवार शाम पुलिस विभाग की तबादला लिस्ट जारी की है. इसी सूची में 40 पुलिस अधिकारियों के नाम हैं. सरगुजा रेंज के IG आरपी साय को हटा दिया गया है. उनकी जगह बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी को सरगुजा आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके साथ ही सूरजपुर, कोरिया, बालोद समेत 21 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं. रायपुर की सिटी एसपी अंकिता शर्मा को ASP नक्सल ऑपरेशन बस्तर पदस्थ किया है.

सरगुजा में एएसआई, प्रधान आरक्षक समेत 101 पुलिसकर्मियों का तबादला

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

  • आरपी साय, DIG, पुलिस मुख्यालय
  • रतनलाल डांगी, IG, सरगुजा (अतिरिक्त प्रभार)
  • विनीत खन्ना, DIG, नगर सेना और नागरिक सुरक्षा, रायपुर
  • टी एक्का, DIG, पुलिस मुख्यालय
  • बालाजी राव, DIG, कांकेर रेज (प्रभार)
  • जेआर ठाकुर, AIG, पुलिस मुख्यालय

सीएम और राज्यपाल की सुरक्षा

  • गिरिजा शंकर जायसवाल, SP, सीएम सुरक्षा
  • सूरज सिंह, परिसहाय, राज्यपाल

SAF में इन अफसरों की तैनाती

  • केएल ध्रुव, सेनानी, दूसरी वाहिनी, SAF, बिलासपुर
  • आशुतोष सिंह, सेनानी, 13वीं वाहिनी, SAF, कोरबा
  • जितेंद्र शुक्ला, सेनानी, 16वीं वाहिनी, SAF, नारायणपुर
  • चंद्रमोहन सिंह, सेनानी, चौथी वाहिनी, SAF, माना
  • बीपी राजभानु, सेनानी, 12वीं वाहिनी, SAF, रामानुजगंज
  • एमआर अहीरे, सेनानी, 7वीं वाहिनी, SAF, भिलाई
  • शशि मोहन सिंह, सेनानी, 5वीं वाहिनी, SAF, जगदलपुर
  • अजात शत्रु बहादुर, सेनानी, 9वीं वाहिनी, SAF, दंतेवाड़ा
  • टीआर कोशिमा, सेनानी, 17वीं वाहिनी, SAF, कवर्धा

21 जिलों के एसपी बदले गए

  • दीपक कुमार झा, SP, बिलासपुर
  • जितेंद्र सिंह मीणा, SP, बस्तर
  • प्रशांत कुमार अग्रवाल, SP, दुर्ग
  • पारुल माथुर, SP, गरियाबंद
  • अमित तुकाराम कांबले, SP, सरगुजा
  • अभिषेक मीणा, SP, रायगढ़
  • सदानंद कुमार, SP, बालोद
  • अरविंद कुजुर, SP, बेमेतरा
  • संतोष सिंह, SP, कोरिया
  • मोहित गर्ग, SP, कवर्धा
  • भोजराम पटेल, SP, कोरबा
  • शलभ कुमार सिंहा, SP, कांकेर
  • भावना गुप्ता, SP, सूरजपुर
  • दिव्यांग पटेल, SP, महासमुंद
  • यू उदय किरण, SP, नारायणपुर
  • त्रिलोक बंसल, SP, मरवाही
  • प्रशांत कुमार ठाकुर, SP, जांजगीर-चांपा
  • विजय अग्रवाल, SP, जशपुर
  • दुखुराम आंचला, SP, मुंगेली
  • सुनील शर्मा, SP, सुकमा
  • प्रफुल्ल ठाकुर, SP, धमतरी

नक्सल प्रभावित जिलों में इन अफसरों की तैनाती

  • अंकिता शर्मा, ASP, नक्सल ऑपरेशन, बस्तर
  • अंजनेय वार्ष्णेय, ASP, नक्सल ऑपरेशन, सुकमा
  • येदुवेल्ली अक्षय कुमार, ASP, नक्सल ऑपरेशन, नारायणपुर

रेलवे सुरक्षा की जिम्मेदारी

  • राजेश कुकरेजा, SP, रेल, रायपुर
Last Updated : Jun 30, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details