रायपुर: राजेंद्र नगर थाना स्थित महावीर नगर BSUP कॉलोनी में सब्जी वाले के अंदर घुसने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. इस बीच दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव भी हुआ. पथराव में दो बुजुर्ग को चोटें आई हैं, वहीं कई घरों के शीशे भी टूट गए. विवाद को बढ़ता देख आसपास के लोगों ने राजेंद्र नगर पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची.
पत्थरबाजी में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन दो बुजुर्गों को मामूली चोट आई है. वहीं राजेंद्र नगर पुलिस ने पत्थरबाजी कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.