छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: दो गुटों में हुई पत्थरबाजी, पुलिस गिरफ्त में 4 आरोपी - पत्थरबाजी करने वाले 4 गिरफ्तार

राजेंद्र नगर पुलिस ने बीएसयूपी कॉलोनी में पत्थरबाजी करने के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक मोहल्ले में सब्जी वाले के अंदर घुसने को लेकर पत्थरबाजी हुई है.

4-suspects-arrested-for-stone-pelting-in-bs-up-colony
गुटो में हुई पत्थरबाजी

By

Published : Apr 13, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 9:27 PM IST

रायपुर: राजेंद्र नगर थाना स्थित महावीर नगर BSUP कॉलोनी में सब्जी वाले के अंदर घुसने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. इस बीच दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव भी हुआ. पथराव में दो बुजुर्ग को चोटें आई हैं, वहीं कई घरों के शीशे भी टूट गए. विवाद को बढ़ता देख आसपास के लोगों ने राजेंद्र नगर पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची.

दो गुटों में हुई पत्थरबाजी

पत्थरबाजी में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन दो बुजुर्गों को मामूली चोट आई है. वहीं राजेंद्र नगर पुलिस ने पत्थरबाजी कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पूछताछ के बाद होगी कार्रवाई

मामले में पुरानी बस्ती सीएसपी मनोज कुमार ध्रुव ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि बीएसयूपी कॉलोनी में सब्जी वाले के अंदर आने को लेकर दो गुटों में पत्थरबाजी होने लगी है, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए सभी युवकों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details