छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बनेंगे 4 नए एस्केलेटर और रैम्प

रेलवे स्टेशन में भीड़ की समस्या को देखते हुए रायपुर रेल मंडल ने स्टेशन में प्लेटफार्म को फुटओवर ब्रिज तक जोड़ने के लिए स्टेशन के दोनों ओर चार नये स्केलेटर और रैम्प का निर्माण कराएगा.

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर 4 नए एस्केलेटर और रैम्प का किया जाएंगा निर्माण

By

Published : Aug 22, 2019, 9:30 AM IST

रायपुरः राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में ट्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. भीड़ की समस्या को देखते हुए रायपुर रेल मंडल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म को फुटओवरब्रिज तक जोड़ने के लिए स्टेशन के दोनों ओर चार नए स्केलेटर और रैम्प का निर्माण कराएगा. इस रैंप से स्टेशन के सीढ़ियों पर होने वाली भीड़ से निजात मिलेगी.

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर 4 नए एस्केलेटर और रैम्प का किया जाएंगा निर्माण

यह प्रस्ताव 15 साल पहले बना था. लेकिन प्रक्रिया अब जाकर शुरू हुई है. इसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. वर्तमान में रायपुर रेलवे स्टेशन के मेन छोर और गुढ़ियारी छोर पर दो-दो एस्केलेटर लगे हुए हैं जबकि रैंप की एक भी सुविधा नहीं है.

चार नए रैम्प का निर्माण
रेल्वे के सीनियर डीसीएम ने ETV भारत को बताया कि रायपुर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या हर साल बढ़ रही है. इस साल 5 नई ट्रेनें यहां से होकर गुजरने लगी हैं. रायपुर रेलवे स्टेशन में हर दिन लगभग 70 हजार यात्री रेल में सफर करते हैं. इससे स्वाभाविक तौर पर यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है, जिसे देखते हुए अब रेलवे प्रशासन स्टेशन के दोनों छोर पर 4 नए एस्केलेटर और 4 नए रैंप बनवाने के लिए टेंडर जारी किया है. इसकी अनुमानित लागत 13 करोड़ रुपए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details