छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में मिले चार नए कोरोना पॉजिटिव केस - रायपुर न्यूज

रायपुर में 4 नए कोरोना के संक्रमित मिले हैं, जिसमें एक बच्चा और दो युवक शामिल हैं. सभी प्रेम नगर मोवा सकरी के रहने वाले हैं.

4 new cases of corona infection reported in raipur
कोरोना संक्रमित के 4 नए मामले आए सामने

By

Published : Jun 6, 2020, 6:20 PM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. 4 जून को जहां 147 मरीज मिले थे, वहीं 5 जून को 127 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं 6 जून को रायपुर में 4 नए कोरोना के संक्रमित मिले हैं, जिसमें एक बच्चा और दो युवक शामिल हैं. सभी मरीज प्रेम नगर मोवा सकरी के रहने वाले हैं.

कोरोना संक्रमित के 4 नए मामले आए सामने

पढ़ें:CHHATTISGARH UPDATE: 22 नए मरीज, 12 स्वस्थ, 2 की मौत और 669 एक्टिव केस


बताया जा रहा है कि, एक मरीज का पहले से ही AIIMS में इलाज चल रहा है. वह सीवियर एक्ट्स रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (SARI) का मरीज था. इस डिसीस के दौरान मरीज को लगातार सर्दी खांसी बुखार रहता है. बचे तीन मरीजों को जल्द ही भर्ती कराया जाएगा. कल तक प्रदेश में कोरोना के 661 मरीज थे. आज 22 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 12 को डिस्चार्ज किया गया है और 2 कि मौत हो गई है और अब एक्टिव केस 669 हैं.

पढ़ें:लापरवाही: 12 घंटे से हॉस्पिटल में एडमिट होने का इंतजार कर रहे हैं कोरोना पॉजिटिव 8 मरीज

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 12 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में कोरोना वायरस से अबतक 4 मौतें हो चुकी हैं. वहीं एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 669 पहुंच गया है. कोरोना के आंकड़े बहुत तेजी से पूरी दुनिया में पैर पसार रहे हैं. पूरे भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है, वहीं मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details