रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ से अच्छी खबर है. 4 कोरोना संक्रमित मरीजों को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया है. चारों की दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एम्स ने उन्हें डिस्चार्ज किया है. प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 16 हो गई है. प्रदेश में अब तक 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं.
छत्तीसगढ़: कोविड 19 पीड़ित 4 और मरीज स्वस्थ, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी - 4 और कोरोना मरीज हुए ठीक
छत्तीसगढ़ में 4 और कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. एम्स रायपुर ने चारों को दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 4 और लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हो चुके हैं. अब सिर्फ 16 एक्टिव केस ही बचे हैं. उन्होंने जनता से सहयोग और सावधानी बरतने की अपील की है.
छत्तीसगढ़ के सभी एक्टिव केस कोरबा के कटघोरा के हैं. बुधवार को भी 3 मरीज एम्स से डिस्चार्ज हुए थे. हालांकि 2 पॉजिटिव केस भी सामने आए थे. एम्स में कोविड 19 पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है. कटघोरा को छत्तीसगढ़ का कोरोना हॉट स्पॉट माना जा रहा है.