रायपुर:राजधानी में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछले 20 दिनों में राजधानी में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसा ही एक मामला टिकरापारा थाना इलाके में सामने आया है, जहां युवक मनीष साहू को 4 बदमाशों ने घेरकर पीटा और चाकू मारकर फरार हो गए. घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी हुई है.
रायपुर: 4 बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया हमला, आरोपी फरार - raipur knife case
राजधानी में चाकूबाजी की वारदात बढ़ती जा रही है. रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके के एक युवक मनीष साहू को 4 बदमाशों ने घेरकर पीटा और चाकू मारकर फरार हो गए. घायल हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी हुई है.
4 बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया हमला
बता दें कि धरमनगर निवासी मनीष साहू अपने साथियों के साथ पान ठेले पर खड़ा था, तभी बदमाशों ने युवक से मारपीट की और चाकू मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद चारों बदमाश वहां से फरार हो गए. पुलिस को शक है कि इस घटना में इलाके के हिस्ट्रीशीटर का हाथ हो सकता है. 2 दिन पहले भी पीड़ित के साथ कुछ युवकों के विवाद होने की जानकारी भी मिली है. घटनास्थल पर लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि कोई सुराग मिल सके.