छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

4 जनवरी: जानिए छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल - छत्तीसगढ़ में तापमान

जानिए छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों का तापमान.

weather in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

By

Published : Jan 4, 2021, 12:32 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में मौसम ठंडा बना हुआ है. राजधानी रायपुर और बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 14और 15 डिग्री सेल्सियस है. पिछले कुछ दिनों के मुकाबले न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में जशपुर सबसे ठंडा जिला है. जशपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले हफ्तों में ठंड बढ़ सकती है. जशपुर में लोग शीतलहर और कड़ाके की ठंड से परेशान हैं. प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 28°C 14°C
बिलासपुर 29°C 15°C
दुर्ग 28°C 14°C
अंबिकापुर 27°C 14°C
कोरबा 29°C 15°C
बस्तर 29°C 15°C
रायगढ़ 29°C 16°C
बलौदाबाजार 29°C 14°C
राजनांदगांव 28°C 14°C
जशपुर 25°C 12°C
धमतरी 29°C 13°C
महासमुंद 28°C 14°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details