रायपुर:राजधानी रायपुर (Raipur) में चार गांजा तस्कर (Four Ganja Smugglers) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी चार पहिया वाहन में गांजे की तस्करी कर रहे थे. जब्त गांजे की कीमत 7 लाख 32 हजार रुपये बताई जा रही है. कुल 91 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
विधानसभा पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर वाहन भी जब्त किया है. जिसकी कीमत 5 लाख रूपये बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ विधानसभा थाने में नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है
चार आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर से गांजा लाकर बिलासपुर की ओर तस्करी कर रहे थे. मुखबिर की सूचना पर विधानसभा पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस इसे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी कार्रवाई मानकर चल रही है.वाहन के अंदर 4 व्यक्ति सवार थे. जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम राकेश राठौर, संजय वर्मा, कृष्णा साहू एवं धनंजय वर्मा होना बताया गया. जिसमें से 3 आरोपी रायपुर के और एक आरोपी मरवाही का रहने वाला है.