रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को रायपुर के आरंग विधानसभा में 4 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक आरंग के गुढ़ियारी पारा में 2 साल के मासूम और आरंग विकासखंड के ग्राम कोड़ापार क्वॉरेन्टाइन सेंटर के 3 मजदूरों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
रायपुर एम्स से लौटा था मासूम
आरंग नगर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है. बताया जा रहा है कि, मासूम का रायपुर एम्स में टीबी का इलाज चल रहा था. मासूम कुछ दिनों पहले एम्स से डिस्चार्ज होकर अपने घर आरंग लौटा था. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि, मासूम को एम्स में ही कोरोना संक्रमण हुआ. अब कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने मरीज के घर को सील कर दिया है.