रायपुर :भाठागांव में हुई डॉक्टर की हत्या के आरोपियों के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुरानी बस्ती पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों दीपक विश्वकर्मा,अरुण ध्रुव, संजय ध्रुव और योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
पुरानी बस्ती पुलिस को सूचना मिली थी कि भाठागांव में डॉक्टर जीवन जलक्षत्री के क्लिनिक में कुछ बदमाशों ने घुसकर चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, जिसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ करने और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है.