रायपुर: राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डरा धमकाकर पैसों की अवैध वसूली करने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. इनमें से 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. इन आरोपियों में एक महिला आरोपी भी शामिल है.
रायपुर: धोखाधड़ी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार
राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डरा धमकाकर पैसों की अवैध वसूली करने वाले 5 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार किया है.
अब तक 1 करोड़ से ज्यादा की वसूली
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां एक व्यपारी ने जरूरत होने पर तोमर ब्रदर्स से 5 लाख रुपए उधार लिए थे जिसके बाद आरोपी ब्याज के नाम पर प्रार्थी से प्रतिदिन 5000 की वसूली करने लगे. आरोपियों ने प्रार्थी से अब तक 1 करोड़ से ऊपर की रकम वसूली कर ली है.
आरोपियों का ब्याज पर रकम देने का है कारोबार
वसूली में शामिल रूबी और रोहित तोमर ब्याज पर रकम देने का काम करते है. इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी डरा-धमकाकर पैसे की वसूली करने क मामला दर्ज हो चुका है. रूबी तोमर के खिलाफ टिकरापारा थाना में धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तार सभी आरोपी रायपुर के रहने वाले है.