छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: छत्तीसगढ़ में एक दिन में कोरोना के 3953 मरीज स्वस्थ

छत्तीसगढ़ में एक दिन में 3953 कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों और कोविड-19 केयर सेंटर्स में इलाज करा रहे, 1015 मरीज और होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे 2938 मरीज शामिल हैं, जो पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.

3953 Corona patients healthy in a single day in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोरोना के 3953 मरीज हुए स्वस्थ

By

Published : Sep 14, 2020, 8:21 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर को एक दिन में 3953 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों और कोविड-19 केयर सेंटर्स में इलाज करा रहे 1015 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद 13 सितंबर को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे 2938 मरीज भी आइसोलेशन अवधि पूरी कर स्वस्थ हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव मरीजों की संख्या से ज्यादा हो गई है.

बता दें, छत्तीसगढ़ में अब कोरोना की जंग जीतने वाले मरीजों की कुल संख्या 31 हजार 931 हो गई है. जबकि वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 31 हजार 305 है. प्रदेश में अबतक स्वस्थ हुए 28 हजार 195 मरीजों ने कोविड-19 अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर्स में अपना इलाज कराया है. वहीं 3736 मरीजों ने होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ लिया है.

ठीक होने वाले लोगों की जिलेवार आंकड़ा

जिला ठीक होने वालों की संख्या
रायपुर 10,587
बिलासपुर 1545
दुर्ग-भिलाई 2853
बस्तर 863
सरगुजा 794
रायगढ़ 1928
बलौदाबाजार-भाटापारा 1002
कवर्धा 384
बालोद 504
कोरबा 951
राजनांदगांव 2423
बेमेतरा 468
धमतरी 405
महासमुंद 523
गरियाबंद 459
जांजगीर-चांपा 1199
मुंगेली 316
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 36
कोरिया 401
सूरजपुर 367
बलरामपुर-रामानुजगंज 344
जशपुर 480
कोंडागांव 364
दंतेवाड़ा 347
सुकमा 570
कांकेर 623
नारायणपुर 625
बीजापुर 521
कुल 31, 931

रायपुर में होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आइसोलेशन अवधि पूरी होने पर उनके सेहत को देखते हुए CMHO कार्यालय से प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. इसके लिए मरीज के ठीक होने की जानकारी कंट्रोल रूम में देने के बाद CMHO कार्यालय से आइसोलेशन की अवधि समाप्ति का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. फिलहाल छत्तीसगढ़ में 798 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के होम आइसोलेशन में मरीजों के इलाज के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, 10 दिनों की अवधि पूरी करने के बाद मरीज को अगले 7 दिनों तक एहतियातन घर पर ही रहना है.

पढ़ें:होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज के लिए CMHO कार्यालय से जारी होगा प्रमाण पत्र

CMHO कार्यालय से मिलेगा प्रमाण पत्र

मरीज की निगरानी कर रहे डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर कोरोना संक्रमित मरीज को ठीक होने के बाद सीएमएचओ कार्यालय से स्वास्थ्य संबंधी प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. इसके लिए कई और नियमों का भी पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details