रायपुर: छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. आए दिन विभिन्न जिलों से कोरोना संक्रमित नए मरीजों की पहचान हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में संक्रमण के हालात को देखते हुए लॉकडाउन भी लगाया गया है. गुरुवार को प्रदेश में चिंताजनक आंकड़े सामने आए हैं. कुल मामलों की बात की जाए, तो गुरुवार को 371 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. केवल रायपुर में 205 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि गुरुवार को प्रदेश में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई है. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 34 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो 6 हजार 370 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि अब तक हुई है. इनमें से लगभग 4 हजार 350 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल 1949 लोगों का इलाज जारी है. प्रदेश में बढ़ते आंकड़ों ने लोगों के साथ ही शासन-प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है.