रायपुर:छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 4967 कोरोना सैंपल की जांच की गई. जिसमें 369 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पॉजिटिविटी दर 7.43 प्रतिशत है. शुक्रवार को 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इससे पहले गुरुवार को भी 3 कोरोना मरीजों की जान गई थी. बीते दिनों के मुकाबले कोरोना मरीजों की संख्या और पॉजिटिविटी दर कम हो रही है लेकिन मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. प्रदेश में इस समय 2521 कोरोना एक्टिव मरीज है.
25 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित:शुक्रवारको प्रदेश के 25 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले. सबसे ज्यादा धमतरी में 35 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में 34 कोरोना मरीज मिले. रायपुर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 281 हो गई है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में 30, दुर्ग में 29, बिलासपुर, राजनांदगांव में 25-25, रायगढ़, कांकेर में 24-24, सरगुजा में 21, बलौदाबाजार में 17, बालोद में 16, सूरजपुर में 14, जशपुर और बेमेतरा में 13-13 कोरोना मरीज मिले.
महासमुंद में 10. जांजगीर चांपा और कोरिया में 7-7 कोरोना मरीज, बीजापुर में 6, बस्तर में 5, बलरामपुर में 4, दंतेवाड़ा में 3, गरियाबंद, नारायणपुर और कबीरधाम में 2-2 कोरोना मरीज मिले. कोरबा में 2 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई. मुंगेली, कोंडागांव सुकमा में एक भी कोरोना मरीज शुक्रवार को नहीं मिला.