14 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में 366.4 मिमी बारिश, 6 जिलों में येलो अलर्ट - 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश लगातार जारी है. आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश (Monsoon of Chhattisgarh) का अनुमान है. राजधानी रायपुर और बिलासपुर में भी बादल छाए रहेंगे. कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
छत्तीसगढ़ में बारिश
By
Published : Jul 15, 2021, 8:05 AM IST
रायपुर: राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 जून से 14 जुलाई तक 366.4 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 699.3 मिमी और मुंगेली जिले में सबसे कम 257.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. वहीं आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अनुमान है. प्रदेश के 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश की संभावना
राजधानी रायपुर में अब तक 335.3 मिमी बारिश हुई है. मंगलवार की शाम राजधानी सहित दूसरे जिलों में कुछ घंटे तक झमाझम बारिश देखने को मिली थी, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली. वहीं बुधवार को भी रिमझिम बरसात होती रही. वहीं अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 300.2 मिमी, कोण्डागांव में 331.9 मिमी, कांकेर में 319.8 मिमी, नारायणपुर में 421.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 299.5 और बीजापुर में 418.7 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या फिर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है और प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग का कहना है कि चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण तटीय ओडिशा और उससे लगे तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण तटीय ओडिशा पर स्थित है. एक द्रोणिका कच्छ, उत्तर मध्य बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण गुजरात, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा होते हुए 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. पूर्व-पश्चिम विंडशियर जोन 18 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है.