छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

13 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में 359.8 मिमी गिरी बारिश - छत्तीसगढ़ में बारिश

छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश लगातार जारी है. आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश (Monsoon of Chhattisgarh) का अनुमान है. राजधानी रायपुर और बिलासपुर में भी बादल छाए रहेंगे. कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.

rain in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश

By

Published : Jul 14, 2021, 8:22 AM IST

Updated : Jul 14, 2021, 9:54 AM IST

रायपुर: राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 जून से 13 जुलाई तक 359.8 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 689.4 मिमी और मुंगेली जिले में सबसे कम 257.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. वहीं आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अनुमान है. राजधानी रायपुर और बिलासपुर में भी बादल छाए रहेंगे.

रायपुर में छाए रहेंगे बादल

राजधानी में 5 दिनों से बारिश नहीं होने का कारण उमस और गर्मी भी बढ़ गई है. एक तरफ से मानसून ब्रेक जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. बादल छाए रहते हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. हल्की बूंदाबांदी होने के बाद काले बादल फिर से वापस चले जाते हैं. जिसके कारण उमस भरी गर्मी महसूस फिर से होने लगती है. राजधानी में तेज और झमाझम बारिश (rain in raipur) बुधवार की शाम को हुई थी, जिसके बाद अब तक झमाझम बारिश देखने को नहीं मिली है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना जताई है.

दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार

1 जून से 12 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिले औसत बारिश
सुकमा 689.4 मिमी
सरगुजा 284.9 मिमी
सूरजपुर 393.1 मिमी
बलरामपुर 321.2 मिमी
जशपुर 373.6 मिमी
कोरिया 312 मिमी
रायपुर 334.1 मिमी
बलौदाबाजार 444.8 मिमी
गरियाबंद 378.7 मिमी
महासमुंद 322.6 मिमी
धमतरी 339.1 मिमी
बिलासपुर 353.7 मिमी
मुंगेली 257.9 मिमी
रायगढ़ 299.9 मिमी
जांजगीर चांपा 372.6 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 352.7 मिमी
दुर्ग 377.9 मिमी
कबीरधाम 298 मिमी
राजनांदगांव 266 मिमी
बालोद 299.2 मिमी
बेमेतरा 468 मिमी
बस्तर 290 मिमी
कोंडागांव 318.8 मिमी
कांकेर 304.2 मिमी
नारायणपुर 413.4 मिमी
कोरबा 536.6 मिमी
बीजापुर 393.4 मिमी
Last Updated : Jul 14, 2021, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details