13 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में 359.8 मिमी गिरी बारिश - छत्तीसगढ़ में बारिश
छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश लगातार जारी है. आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश (Monsoon of Chhattisgarh) का अनुमान है. राजधानी रायपुर और बिलासपुर में भी बादल छाए रहेंगे. कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
छत्तीसगढ़ में बारिश
By
Published : Jul 14, 2021, 8:22 AM IST
|
Updated : Jul 14, 2021, 9:54 AM IST
रायपुर: राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 जून से 13 जुलाई तक 359.8 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 689.4 मिमी और मुंगेली जिले में सबसे कम 257.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. वहीं आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अनुमान है. राजधानी रायपुर और बिलासपुर में भी बादल छाए रहेंगे.
रायपुर में छाए रहेंगे बादल
राजधानी में 5 दिनों से बारिश नहीं होने का कारण उमस और गर्मी भी बढ़ गई है. एक तरफ से मानसून ब्रेक जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. बादल छाए रहते हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. हल्की बूंदाबांदी होने के बाद काले बादल फिर से वापस चले जाते हैं. जिसके कारण उमस भरी गर्मी महसूस फिर से होने लगती है. राजधानी में तेज और झमाझम बारिश (rain in raipur) बुधवार की शाम को हुई थी, जिसके बाद अब तक झमाझम बारिश देखने को नहीं मिली है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना जताई है.