रायपुर: शुक्रवार को प्रदेश में 16 हजार 372 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें से 35 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं कोरोना पॉजिटिविटी (corona positivity) दर भी 0.21 फीसदी है. प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में 5 जिले कबीरधाम , बलरामपुर , कोंडागांव , नारायणपुर , बीजापुर में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो है.
19 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले
- बालोद
- कबीरधाम
- बलोदा बाजार
- गरियाबंद
- बिलासपुर
- कोरबा
- जांजगीर-चांपा
- मुंगेली
- गौरेला पेंड्रा मरवाही
- सरगुजा
- कोरिया
- सूरजपुर
- बलरामपुर
- बस्तर
- कोंडागांव
- सुकमा
- कांकेर
- नारायणपुर
- बीजापुर