रायपुर:शनिवार शाम रायपुर नगर निगम में MIC की बैठक संपन्न हुई. रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने कहा की 'तुंहर सरकार तुहर दुआर' शिविर के चलते MIC की बैठक नहीं हो पा रही थी. कई प्रस्ताव रुके हुए थे. शनिवार को हुई बैठक में 34 प्रकरण पास हुए.
MIC की बैठक में 34 प्रस्ताव पास 'खेल प्रतियोगिताओं में नगर निगम के शिविर फिर से लगेंगे'
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में नगर निगम के शिविर जो पहले लगा करते थे. वह लंबे समय से नहीं हो रहे थे.अब फिर से शिविर लगाए जाएंगे. प्रदेश में बहुत से प्रतिभावान बच्चे हैं. उन्हें मंच दिया जाएगा. जिसमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, बैडमिंटन जैसे तमाम खेल प्रतियोगिता के साथ प्रशिक्षण शिविर भी लगाया जाएगा. स्कूली छात्रों के लिए 45 दिनों का ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आयोजन होगा.
पानी टैंकर के रेट बढ़ाए गए
MIC बैठक में पानी की सप्लाई के लिए पानी टैंकर के रेट बढ़ाए गए हैं. अब नगर निगम की तरफ से पानी टैंकर के लिए 450 रुपये प्रति टैंकर भुगतान करना होगा. महापौर ने बताया कि डीजल के बढ़ते दाम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. पिछले साल 409 रुपये प्रति टैंकर कीमत थी.
उद्यानों में नहीं लगेंगे मोबाइल टावर
उद्यानों में टावर लगाने के प्रस्ताव पर महापौर एजाज ने आपत्ति प्रकट की है. उन्होंने कहा कि उद्यानों में सेहत बनाने के लिए लोग जाते हैं इसलिए मोबाइल टावरों के निकलने वाले रेडिएशन से खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से रायपुर में कहीं भी नए टावर लगाने की स्वीकृति नहीं दी गई है. उद्यानों में मोबाइल टावर लगाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है.
सड़क गुणवत्ता पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह सख्त, अधिकारियों को चेतावनी
महापौर ने बताया कि सुलभ शौचालय में स्थानीय लोगों को भी अब ठेका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की तरफ से सुलभ शौचालय का संचालन किया जा रहा था.वे ठीक से साफ-सफाई नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब सुलभ शौचालय के ठेके को निरस्त कर स्थानीय लोगों को काम दिया जाएगा.
नेताजी सुभाष स्टेडियम में सुभाष चंद्र बोस की आदम कद प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसके अलावा शहर के प्रमुख स्थल पर मदर टेरेसा की प्रतिमा लगाने पर भी सहमति बनी है. बैठक में रायपुर शहर के कई मार्गों के नामकरण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है.