रायपुर: छत्तीसगढ़में बुधवार को 21 हजार 875 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 34 लोग नए कोरना संक्रमित मिले हैं. वही आज प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर भी 0.16% है. प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. 5 जिला गरियाबंद, बलरामपुर, कोरिया, कबीरधाम और गौरेला पेंड्रा मरवाही में आज एक्टिव मरीज की संख्या शून्य है.
यह भी पढ़ें:रायपुर में कब शुरू होगा सिटी बसों का संचालन ?
रायपुर में बुधवार को मिले 34 नए कोरोना मरीज, पांच जिलों में एक्टिव मरीज जीरो - कोरोना लेटेस्ट छत्तीसगढ़ न्यूज
छत्तीसगढ़ में बुधवार को 21 हजार 875 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 34 लोग नए कोरना संक्रमित मिले हैं. वही आज प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर भी 0.16% है.
प्रदेश के 16 जिलों में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं
- राजनंदगांव
- बालोद
- बेमेतरा
- कबीरधाम
- महासमुंद
- गरियाबंद
- मुंगेली
- गौरेला पेंड्रा मरवाही
- सरगुजा
- कोरिया
- बलरामपुर
- सूरजपुर
- कोंडागांव
- दंतेवाड़ा
- कांकेर
- नारायणपुर
वैक्सीनेशन आंकड़ा
वहीं, छत्तीसगढ़ में मंगलवार तक 2 करोड़ 09 लाख 70 हजार 022 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. जिसमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 80 लाख 50 हजार 779 को वैक्सीन का पहली डोज लगाया जा चुका है लेकिन 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरी डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक मात्र 25 लाख 72 हजार 845 लोगों को ही दूसरी डोज लग पाया है. वहीं प्रदेश में अब तक वैक्सीन का पहली डोज लगाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 45 लाख 88 हज़ार 940 है. वही दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 63 लाख 81 हज़ार 082 है.