रायपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा. इसका शुभारंभ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया था. सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन यातायात पुलिस द्वारा शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर बैनर-पोस्टर लगाए गए. इसके अलावा यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित कर वाहन चालकों को जरूरी निर्देश भी दिए गए.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा जागरूक
वहीं शहर के जयस्तंभ चौक और मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसमें नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा यातायात संबंधी नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से वाहन चालकों को नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने का संदेश दिया गया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एमआर मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश कुमार ठाकुर और यातायात प्रशिक्षक टीके लाल भोई द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई.