छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जा रहा जागरूक

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत राजधानी में यातायात पुलिस द्वारा शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर बैनर-पोस्टर लगाए गए. इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक की मदद से वाहन चालकों को नियमों के पालन करते हुए वाहन चलाने का संदेश दिया गया.

32nd-national-road-safety-month-in-raipur
नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जा रहा जागरूक

By

Published : Jan 20, 2021, 12:43 PM IST

रायपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा. इसका शुभारंभ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया था. सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन यातायात पुलिस द्वारा शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर बैनर-पोस्टर लगाए गए. इसके अलावा यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित कर वाहन चालकों को जरूरी निर्देश भी दिए गए.

यातायात पुलिस द्वारा शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर बैनर पोस्टर लगाए गए

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा जागरूक

वहीं शहर के जयस्तंभ चौक और मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसमें नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा यातायात संबंधी नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से वाहन चालकों को नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने का संदेश दिया गया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एमआर मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश कुमार ठाकुर और यातायात प्रशिक्षक टीके लाल भोई द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई.

यातायात पुलिस द्वारा शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर बैनर पोस्टर लगाए गए.

32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह, निकाली बाइक रैली

'स्मार्ट रायपुर में स्मार्ट यातायात व्यवस्था बनाएं'

यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के सफल आयोजन में सहयोग देने की अपील की. पुलिस ने कहा कि स्मार्ट रायपुर में स्मार्ट यातायात व्यवस्था बनाने में हमारा सहयोग करें. शहर के यातायात को सुगम, सुव्यवस्थित और नियंत्रित बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details