छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अब तक 327.7 मिमी वर्षा की गई दर्ज, किसानों में खुशी

By

Published : Jul 6, 2020, 12:26 AM IST

छत्तीसगढ़ प्रदेश में 1 जून से अब तक 327.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. प्रदेश के कई जिलों में रविवार को अच्छी बारिश दर्ज की गई है.

327 mm of average rainfall in chhattisgarh
प्रदेश में अबतक 327.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज

रायपुर: प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के बाद बस्तर सहित प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है. जिससे प्रदेश में अब तक 327.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है.

प्रदेश में अबतक 327.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक 1 जून से प्रदेश में अब तक 327.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है.

रायपुर जिले में हुई 20.1 मिमी बारिश

राज्य के विभिन्न जिलों में रविवार सुबह तक रिकार्ड की गई बारिश के मुताबिक सरगुजा जिले में 4.1 मिलीमीटर, सूरजपुर में 15.3 मिलीमीटर, बलरामपुर में 6.5 मिलीमीटर, जशपुर में 18.2 मिलीमीटर, कोरिया में 24.9 मिलीमीटर, रायपुर में 20.1 मिलीमीटर, बलौदाबाजार में 26.6 मिलीमीटर, गरियाबंद में 5.7 मिलीमीटर, महासमुंद में 20.7 मिलीमीटर, धमतरी में 32.7 मिलीमीटर, बिलासपुर में 29.2 मिलीमीटर, मुंगेली में 18.3 मिलीमीटर, रायगढ़ में 10.8 मिलीमीटर, जांजगीर-चांपा में 22.3 मिलीमीटर और कोरबा जिले में 16.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.

बस्तर जिले में 59.4 मिमी बारिश

इसी प्रकार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 12.2 मिलीमीटर, दुर्ग में 9.3 मिलीमीटर, कबीरधाम में 15.8 मिलीमीटर, राजनांदगांव में 4.3 मिलीमीटर, बालोद में 23.6 मिलीमीटर, बेमेतरा में 13.6 मिलीमीटर, बस्तर में 59.4 मिलीमीटर, कोंडागांव में 90.0 मिलीमीटर, कांकेर में 12.3 मिलीमीटर, नारायणपुर में 10.4 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा में 31.4 मिलीमीटर, सुकमा में 59.8 मिलीमीटर और बीजापुर जिले में 50.4 मिलीमीटर औसत वर्षा को रिकार्ड की गई.

प्रदेश के कई बांध अभी से भरे

मौसम विभाग ने इस साल प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. बता दें कि अब तक कि बारिश से प्रदेश के कई बांध भर चुके हैं. कोरबा जिले के बांगो बांध, हसदेव बांध, बालोद के तांदुला डैम, धमतरी के गंगरेल डैम सहित प्रदेश के अन्य बड़े बांधों में अभी से पानी भर गया है. जिससे किसानों ने खुशी जाहिर की है. किसानों का कहना है कि इसका फायदा उन्हें सबसे ज्यादा मिलेगा. वहीं आने वाले कुछ दिनों की बारिश के बाद बांध के गेट भी खोले जा सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details