रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव समेत कई जिलों में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं राजधानी में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है. ऐसे में सरकार की चिंता बढ़ा गई है. रायपुर में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बूढ़ापारा इनडोर स्टेडियम (Raipur indoor stadium) में 300 ऑक्सीजन बेड (oxygen beds)वाला प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर (covid care centre)तैयार किया जा रहा है.
ETV भारत ने बूढ़ापारा स्थित इनडोर स्टेडियम का जायजा लिया. कुछ दिन पहले कोविड सेंटर का निर्माण का कार्य शुरू हुआ है. ऐसे में यहां युद्धस्तर काम चल रहा है. रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि यहां 300 ऑक्सीजन बेड वाला अस्पताल तैयार हो रहा है. महापौर बताया कि सामाजिक संगठनों के साथ-साथ, व्यापारियों ने भी इस अस्पताल को बनाने में सहयोग दिया है.
दो तरह के होंगे ऑक्सीजन बेड
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि इनडोर स्टेडियम में बन रहे कोविड केयर सेंटर में दो तरह के ऑक्सीजन वाले बेड बनाए जा रहे हैं, जिनमें 160 बेड सामान्य सिम्पटम्स वाले लोगों के लिए रहेगा. जिसमें कनवर्टर की स्थिति होगी और कनवर्टर सिस्टम से उन्हें ऑक्सीजन मिलेगा. वहीं 140 बेड सीरियस पेशेंट के लिए रहेगा, जिनके लिए ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जा रहा है. महापौर ने बताया कि गंभीर मरीजों के लिए यहां 10 वेंटीलेटर भी रखे गए हैं. हालांकि इसको विशेषज्ञों की राय के बाद शुरू किया जाएगा.
कोई भी करा सकता है इलाज
कोविड केयर सेंटर का फोकस उन लोगों पर ज्यादा रहेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब वर्ग से हैं. महापौर ने कहा कि सामान्य नागरिक भी यहां आकर अपना इलाज करा सकते हैं. महापौर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की इलाज कर सकें.