छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में तैयार हो रहा है 300 ऑक्सीजन बेड वाला कोविड केयर सेंटर - 300 oxygen beds raipur indoor staduim

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है. रायपुर में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बूढ़ापारा इनडोर स्टेडियम (Raipur indoor stadium) में प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर (covid care centre) तैयार किया जा रहा है.

covid care centre raipur indoor stadium
कोविड केयर सेंटर इनडोर स्टेडियम रायपुर

By

Published : Apr 10, 2021, 8:18 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 10:24 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव समेत कई जिलों में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं राजधानी में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है. ऐसे में सरकार की चिंता बढ़ा गई है. रायपुर में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बूढ़ापारा इनडोर स्टेडियम (Raipur indoor stadium) में 300 ऑक्सीजन बेड (oxygen beds)वाला प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर (covid care centre)तैयार किया जा रहा है.

राजधानी में तैयार हो रहा प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर

ETV भारत ने बूढ़ापारा स्थित इनडोर स्टेडियम का जायजा लिया. कुछ दिन पहले कोविड सेंटर का निर्माण का कार्य शुरू हुआ है. ऐसे में यहां युद्धस्तर काम चल रहा है. रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि यहां 300 ऑक्सीजन बेड वाला अस्पताल तैयार हो रहा है. महापौर बताया कि सामाजिक संगठनों के साथ-साथ, व्यापारियों ने भी इस अस्पताल को बनाने में सहयोग दिया है.

राजधानी में तैयार हो रहा प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर

दो तरह के होंगे ऑक्सीजन बेड

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि इनडोर स्टेडियम में बन रहे कोविड केयर सेंटर में दो तरह के ऑक्सीजन वाले बेड बनाए जा रहे हैं, जिनमें 160 बेड सामान्य सिम्पटम्स वाले लोगों के लिए रहेगा. जिसमें कनवर्टर की स्थिति होगी और कनवर्टर सिस्टम से उन्हें ऑक्सीजन मिलेगा. वहीं 140 बेड सीरियस पेशेंट के लिए रहेगा, जिनके लिए ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जा रहा है. महापौर ने बताया कि गंभीर मरीजों के लिए यहां 10 वेंटीलेटर भी रखे गए हैं. हालांकि इसको विशेषज्ञों की राय के बाद शुरू किया जाएगा.

राजधानी में तैयार हो रहा प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर

कोई भी करा सकता है इलाज

कोविड केयर सेंटर का फोकस उन लोगों पर ज्यादा रहेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब वर्ग से हैं. महापौर ने कहा कि सामान्य नागरिक भी यहां आकर अपना इलाज करा सकते हैं. महापौर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की इलाज कर सकें.

राजधानी में तैयार हो रहा प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर

दुर्ग में कोरोना की बेकाबू स्थिति ने बढ़ाई केंद्रीय टीम की चिंता

सोमवार से शुरू हो जाएगा कोविड केयर सेंटर

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि जब यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने की चर्चा चल रही थी. उस दौरान कुछ लोगोें ने कहा कि प्लांट बैठाने में 2 महीने का समय लग जाएगा, लेकिन पूरी टीम पिछले दो दिनों से दिन-रात, 24 घंटे लागातार काम कर रही है. महापौर ने बताया कि सोमवार से 70 बेड के साथ कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया जाएगा. वहीं बुधवार तक सभी बेड तैयार कर लिए जाएंगे.

राजधानी में तैयार हो रहा प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर

CCTV कैमरे से लैस पूरा अस्पताल

इलाज के लिए कोविड सेंटर में आने वाले मरीजों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके लिए CCTV कैमरे की व्यवस्था की गई है. मरीजों को किसी प्रकार से परेशानी ना हो. इन सभी चीजों को ध्यान रखा जा रहा है.

पिछले साल भी नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने इनडोर स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर बनाया था. बाद में मरीजों की संख्या में कमी के चलते इसे बंद कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर बढ़ते मरीजों के चलते इसे फिर से खोल दिया गया है. इस बार ऑक्सीजन वाले बेड की डिमांड को देखते हुए नगर निगम 300 ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार कर रहा है.

Last Updated : Apr 10, 2021, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details