छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर की जेलों में बंद 300 निर्दोष आदिवासियों की जल्द होगी रिहाई: कवासी लखमा - 300 innocent tribals lodged in Bastar jail

बस्तर के जेलों में बंद आदिवासियों को रिहा करने के लिए कमेटी बनाई गई है. कमेटी के सदस्य गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवास पहुंचे और उनसे इस मामले में चर्चा की.

बस्तर की जेलों में बंद 300 निर्दोष आदिवासियों की जल्द होगी रिहाई

By

Published : Nov 1, 2019, 8:56 AM IST

Updated : Nov 1, 2019, 11:44 AM IST

रायपुरः बस्तर से आदिवासी नेताओं का एक समूह गुरुवार मुख्यमंत्री निवास पहुंचा. मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कई साल से जेल में बंद आदिवासियों को जल्द रिहा करने की मांग की. प्रदेश सरकार ने आदिवासियों के रिहाई के लिए एक कमेटी का गठन की है. कमेटी में आदिवासी नेताओं के अलावा सुप्रीम कोर्ट के सदस्यों को शामिल किया गया है और उनकी निगरानी में कमेटी के कार्यों की समीक्षा की जा रही है.

बस्तर की जेलों में बंद 300 निर्दोष आदिवासियों की जल्द होगी रिहाई

बस्तर से आए प्रतिनिधिमंडल में विधायक देवती कर्मा, विक्रम मंडावी, चंदन कश्यप, सोनी सोरी और समाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और बस्तर संभाग के जेलों में बंद आदिवासियों को जल्द से जल्द रिहा कराने पर चर्चा की.

कमेटी और अधिकारियों हुआ मीटिंग
मंत्री लखमा ने बताया कि आदिवासियों के रिहाई बनाई गई कमेटी और डीजीपी सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक की गई है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबार के नाम पर बस्तर के जेलो में बंद लगभग 300 आदिवासियों को रिहा किया जाएगा.उन्होंने बताया कि इसके बाद नक्सल के नाम पर बंद निर्दोष आदिवासियों को दो चरणों में रिहा किया जाएगा. इसमें कम धारा के तहत जेल बंद आदिवासियों को पहले उसके बाद बड़ी धाराओं के तहत बंद आदिवासियों को रिहा किया जाना है.

पढ़ेंः-हमर 19 बछर: बहुत 'भोला' और सुंदर है 'धान का कटोरा', छत्तीसगढ़ को नहीं देखा तो क्या देखा

आदिवासियों के रिहाई के लिए आंदोलन
बता दें कि कुछ दिन पूर्व बस्तर की जेलों में बंद निर्दोष आदिवासियों की रिहाई के लिए बड़े स्तर पर आवाज उठाई गई थी. आम आदमी पार्टी के नेता और समाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी की अगुवाई हजारों ग्रामीण और सरपंचों ने दंतेवाड़ा में आंदोलन किया था. आदिवासियों के आंदोलन की आवाज राजधानी रायपुर तक पहुंची है. आंदोलन के दौरान सोनी सोरी ने कहा था कि यदि जनप्रतिनिधि आवाज उठाते तो हमें आज क्यों आंदोलन करना पड़ता.

पढ़ेंः-हमर 19 बछर: कई बार छलनी हुआ 'छत्तीसगढ़ महतारी' का कलेजा, नक्सलवाद ने ली सैकड़ों 'बेटों' की बलि

रिहाई की उम्मीद जगी
प्रदेश सरकार के आश्वासन के बाद बस्तर के आदिवासियों में एक बार फिर बरसों से जेलों में बंद आदिवासियों की रिहाई को लेकर उम्मीद जगी है. अब देखना है कि सरकार कब तक इनकी रिहाई का आदेश जारी करती है या फिर इनकी रिहाई में कोई कानूनी दांवपेच आड़े आता है यह तो समय ही बताएगा.

Last Updated : Nov 1, 2019, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details