रायपुर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए शुरुआत के दिनों में लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन के साथ कई नियम भी लागू किए गए थे. नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए कानूनी कार्रवाई तक के प्रावधान रखे गए थे. कोरोना महामारी में लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वाले अब भी कानून की गिरफ्त से दूर हैं. ऐसे 300 लोग जो नियम तोड़ चुके हैं वह अब भी शहर में घूम रहें हैं. अबतक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है. सबसे अहम बात है कि ऐसे मामलों को अब पुलिस ने बंद कर दिया है. पुलिस इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट पेश करने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर सकती है.
पढ़ें:गुरुवार को चंदखुरी में राम वन गमन पथ यात्रा का होगा समापन, सीएम भूपेश बघेल समेत तमाम मंत्री रहेंगे मौजूद
अबतक 383 आरोपियों पर केस दर्ज