रायपुर: कोरोना वायरस के बीच विमान शुरू करने के 17वें हफ्ते में रायपुर एयरपोर्ट में कुल 214 फ्लाइट्स का आवागमन हुआ है, जिसमें कुल 18 हजार 560 यात्रियों ने यात्रा की है. इसमें रायपुर आने वाले यात्रियों की संख्या 8 हजार 560 रही. वहीं रायपुर से दूसरे राज्य जाने वाले यात्रियों की संख्या 10,000 रही. 16वें हफ्ते के मुकाबले 17वें हफ्ते में 30 प्रतिशत ज्यादा फ्लाइटों का आवागमन रायपुर से हुआ है. कुल 14 प्रतिशत से ज्यादा यात्रियों का आवागमन रायपुर एयरपोर्ट से हुआ है.
बता दें कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू, झारसुगुड़ा, अहमदाबाद, इंदौर, लखनऊ, भुवनेश्वर का हवाई संपर्क है. आने वाले दिनों में यहां से अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू होने की संभावना है. अगले 2 महीने के भीतर विंटर शेड्यूल जारी होने से नई फ्लाइट मिलने की संभावना है.