रायपुर :रायपुर के मैग्नेटो (Magneto Mall in Raipur) मॉल स्थित पीवीआर में नशे में हंगामा करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी की शिकायत लास्ट शो में हूटिंग से परेशान महिलाओं ने पुलिस में की थी. आरोपियों के नाम प्रणाम वर्मा (रायपुर), मयंक चंद्राकर (दुर्ग) और पिंटू सिन्हा (अमलेश्वर दुर्ग) है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने पीवीआर (Notice also issued to PVR) को भी नोटिस जारी किया है. तेलीबांधा थाना पुलिस ने आबकारी एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं में तीनों की गिरफ्तारी की है.
रायपुर के मैग्नेटो मॉल के पीवीआर में नशे में हंगामा करने वाले 3 युवक गिरफ्तार - पीवीआर को भी नोटिस जारी
रायपुर के मैग्नेटो मॉल स्थित पीवीआर में नशे में हंगामा करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
![रायपुर के मैग्नेटो मॉल के पीवीआर में नशे में हंगामा करने वाले 3 युवक गिरफ्तार three youths arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13611131-thumbnail-3x2-imjpg.jpg)
गिरफ्तार तीनों युवक
अपडेट जारी....