रायपुर: अभनपुर के गोबरा नवापारा थाना पुलिस ने 3 मनचलों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. युवकों पर राह चलती युवतियों पर छेड़खानी का आरोप है. आरोपियों की करतूत CCTV फुटेज में कैद हुई थी. वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक 4 दिन पहले सदर रोड पर पैदल जा रही युवतियों से बाइक सवार युवकों ने छेड़खानी की थी. युवकों की ये हरकत आसपास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.
CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की गई खोज
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी शुरू की ओर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी साहनी पारा के बताए जा रहे हैं.
एक युवक की तलाश अब भी जारी