छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बूढ़ा तालाब में 18 करोड़ की लागत से बनेगा 3 मंजिला डॉकयार्ड रेस्टोरेंट - रायपुर नगर निगम

बूढ़ा तालाब के फर्स्ट फेस का काम पूरा हो चुका है. इसके बाद रायपुर नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अब सेकंड फेस के सौंदर्यीकरण की तैयारी कर रहा है.

3 storey deckyard restaurant
3 मंजिला डेकयार्ड रेस्टोरेंट

By

Published : Jan 3, 2021, 3:16 PM IST

रायपुर: शहर के ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब के फर्स्ट फेस का काम पूरा हो चुका है. इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा चुका है. अब सेकंड फेस के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने लोगों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए डॉकयार्ड रेस्टोरेंट की प्लानिंग की है.

जहाज के आकार का होगा रेस्टोरेंट

रायपुर नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड जो रेस्टोरेंट बनाने जा रहा है वो जहाज (शिप) के आकार का होगा. तीन मंजिल के इस डॉकयार्ड रेस्टोरेंट में दो मंजिलों में फूड कंपनियां और फूड कैफेटेरिया होगा. इसका डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि डॉकयार्ड रेस्टोरेंट में बैठा व्यक्ति खुद को किसी विशाल जहाज पर बैठा हुआ महसूस करेगा

18 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरव कुमार का कहना है कि बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण के सेकंड फेस में 18 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च है. वित्तीय स्वीकृति के लिए फाइल बोर्ड में गई हुई है. यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी.

पढ़ें:हटाया गया 30 साल पुराना एवरग्रीन चौक

1800 वर्ग मीटर में तैयार होगा डॉकयार्ड रेस्टोरेंट

डॉकयार्ड रेस्टोरेंट को 1 हजार 800 वर्ग मीटर में तैयार किया जाएगा. इसमें सामान्य रेस्टोरेंट का इंतजाम होगा. सेकंड और थर्ड फ्लोर में कियोस्क नुमा (काउंटर) कैफिटेरिया तैयार किया जाएगा. साथ ही मनोरंजन के लिए भी ऊपरी माले में इंतजाम किया जा रहा है. इंटरनेशनल फूड चेन कंपनियों को भी यहां बुलाने की तैयारी चल रही है.

बारिश से पहले पूरा होगा काम

रायपुरमहापौर एजाज ढेबर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को इसी साल बरसात से पहले तक पूरा कर लिया जाएगा. इस बड़े प्रोजेक्ट के साथ ही नेहरू नगर की ओर लगाए गए गेट पर पार्किंग का इंतजाम और सामान्य स्मार्ट चौपाटी का भी इंतजाम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details