रायपुर: शहर के ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब के फर्स्ट फेस का काम पूरा हो चुका है. इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा चुका है. अब सेकंड फेस के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने लोगों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए डॉकयार्ड रेस्टोरेंट की प्लानिंग की है.
जहाज के आकार का होगा रेस्टोरेंट
रायपुर नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड जो रेस्टोरेंट बनाने जा रहा है वो जहाज (शिप) के आकार का होगा. तीन मंजिल के इस डॉकयार्ड रेस्टोरेंट में दो मंजिलों में फूड कंपनियां और फूड कैफेटेरिया होगा. इसका डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि डॉकयार्ड रेस्टोरेंट में बैठा व्यक्ति खुद को किसी विशाल जहाज पर बैठा हुआ महसूस करेगा
18 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरव कुमार का कहना है कि बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण के सेकंड फेस में 18 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च है. वित्तीय स्वीकृति के लिए फाइल बोर्ड में गई हुई है. यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी.