छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मेट्रोमोनियल साइट पर दोस्ती कर युवती से 3 लाख की ठगी - raipur police

रायपुर के आम्रपाली सोसाइटी के बैंक में पदस्थ युवती से 3 लाख रुपए की ठगी हुई है. मेट्रोमोनियल साइट के जरिए ठग ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

3-lakh-cheated-by-a-girl-in-raipur
मेट्रोमोनियल साइट पर दोस्ती कर युवती से 3 लाख की ठगी

By

Published : Jan 15, 2021, 5:49 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऑनलाइन ठगी, एटीएम फ्रॉड जैसे मामले तो आम हो गए हैं. इसी तरह का एक मामला राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में आया है. यहां आम्रपाली सोसाइटी के बैंक में पदस्थ युवती ने पिछले साल नवंबर में शादी के लिए मेट्रोमोनियल साइट में रजिस्ट्रेशन कराया था. इसी दौरान गुजरात से डॉक्टर रिजूल आनंद कुमार नाम के एक ठग का फोन आया और पार्सल भेजने के नाम पर ठग ने युवती से 3 लाख रुपए की ठगी की.

क्या है पूरा मामला ?

युवती ने करीब एक साल पहले मेट्रोमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके बाद उसे शादी के लिए काफी लोगों के फोन आने लगे. इसी दौरान युवती को गुजरात के रिजूल आनंद नाम के व्यक्ति का फोन आया. उसने युवती से शादी को लेकर चर्चा की. इस बीच उसने कहा कि वह मेडिकल काम से तुर्की जा रहा है और उसके कुछ जरूरी दस्तावेज है, जो वो पार्सल के जरिए भेज रहा है. इस बात के 5 दिन बाद युवती को फोन आया कि उनका गुजरात से पार्सल आया है, उसे लेने के लिए 49 हजार रुपये लगेंगे. इस तरह से अलग-अलग पार्सल के नाम पर ठग ने अपने खाते में युवती से 3 लाख रुपये जमा करा लिए.

5 लाख का लोन देने के नाम पर महिला से करीब 53 लाख से ज्यादा की ठगी

मामले की जांच जारी

इसके बाद जब युवती ने पार्सल के लिए फोन लगाया तो किसी ने फोन नहीं उठाया. इसी वक्त युवती को ठगी का अहसास हुआ और उसने राजेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details