छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

3 आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, मंत्रालय ने जारी किया आदेश

राज्य सरकार ने आदेश जारी कर 3 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. जिसमें परदेशी सिद्धार्थ कोमल, एस. भारतीदासन और तुलिसा प्रजापति को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Mahadji Bhawan
महादजी भवन

By

Published : Oct 5, 2021, 5:48 PM IST

रायपुर: राज्य सरकार ने आदेश जारी कर 3 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. देखिये किसे किस विभाग का प्रभार मिला है.

1. परदेशी सिद्धार्थ कोमल, भा.प्र.से.(2003), सचिव, मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, लोक निर्माण विभाग, सचिव, विमानन विभाग तथा सचिव, खनिज साधन विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे.

आदेश की कॉपी

2. एस. भारतीदासन, भा.प्र.से. (2006), विशेष सचिव, मुख्यमंत्री तथा विशेष सचिव, कृषि विभाग (उद्यानिकी, मत्स्यपालन, दुग्ध पालन, गोठान का स्वतंत्र प्रभार), नोडल अधिकारी, नरवा, गरूया, घुरूवा, बाडी एवं गोधन न्याय योजना तथा आयुक्त-सह-संचालक, जनसंपर्क (पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. संवाद) का अतिरिक्त प्रभार को केवल आयुक्त-सह-संचालक, जनसंपर्क एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. संवाद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करता है. शेष प्रभार यथावत रहेंगे.

धमतरी: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, एक साथ 354 आरक्षकों का तबादला

3. तुलिका प्रजापति, भा.प्र.से. (2016), उप सचिव, मंत्रालय को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उप सचिव, कृषि विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details