रायपुर:छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि है. नीति आयोग के द्वारा जारी की गई वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास के मामलों में की गई डेलटा रैंकिंग में टॉप 5 जिलों में छत्तीसगढ़ के 3 जिले शामिल हैं. इनमें से 2 जिले ऐसे हैं, जो घोर नक्सल प्रभावित हैं.
- नारायणपुर- पहला स्थान
- जैसलमेर (राजस्थान)- दूसरा स्थान
- राजनांदगांव- तीसरा स्थान
- ममित (मिजोरम)- चौथा स्थान
- सुकमा- पांचवां स्थान
नीति आयोग के द्वारा जारी की गई रैंकिंग में नारायणपुर पहले स्थान पर हैं. राजनांदगांव दूसरे स्थान पर और सुकमा तीसरे स्थान पर है. ये तीनों जिले ही नक्सल प्रभावति हैं लेकिन नारायणपुर और सुकमा में नक्सली बहुत सक्रिय हैं. ये एक तरह से छत्तीसगढ़ के लिए सकारात्मक खबर है कि पिछले जिले माने जाने वाले नारायणपुर और सुकमा बेहतर कर रहे हैं.