रायपुर : राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में भी आयेदिन ठगी की घटनाएं सामने आ रही हैं. हालांकि पुलिस ठगी से बचने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान भी चला जा रही है. बावजूद इसके ठगी की घटनाएं थम नहीं रही हैं. ताजा मामला रायपुर के खमतराई थाना अंतर्गत जांजगीर चांपा की है. यहां नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले शातिर गिरोह के फरार तीन सदस्यों को खमतराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
वर्ष 2019 में पीड़ित ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
खमतराई थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि जांजगीर चांपा निवासी पुष्पेन्द्र तिवारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2019 में वह मनसाराम पाटले के संपर्क में आया था. उसने उन्हें बताया था कि कुलदीप सिंह ठाकुर, सागर बिसाई, महेश खटानी, नीरज लाल और भगवान सिंह राजपूत की मजबूत राजनीतिक पकड़ है. सभी आईटीआई में नौकरी करते हैं और दूसरों की भी नौकरी लगवाते हैं. आरोपी के झांसे में आकर पीड़ित पुष्पेन्द्र ने उक्त आरोपियों को 5 लाख 70 हजार रुपये दे दिये. जबकि मनसाराम पाटले से भी आरोपियों ने 1 लाख 20 हजार रुपये नौकरी लगवाने के नाम पर ऐंठ लिये. लेकिन आज तक न नौकरी लगवाई और न ही नौकरी के नाम पर ली हुई राशि ही लौटाई.