रायपुर: गोबरा नवापारा थाना में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक आरोपी अभनपुर का हिस्ट्रीशीटर भी है. 14 जून 2023 को आरोपियों ने शिवांश स्कूल के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर चाकू से वार करके नोटों से भरा बैग, मोटरसाइकिल और आईफोन को लूट कर ले गए थे. जिसकी कीमत लगभग 8 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल और चाकू को बरामद कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 6 लाख 42 हजार रुपये कैश बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ थाना गोबरा नवापारा में संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.
बीच सड़क में लूट:रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि"पीड़ित अमन कुमार दुबे ने गोबरा नवापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने कहा कि सुभाष अग्रवाल के कंस्ट्रक्शन कंपनी में प्रोजेक्ट इंचार्ज के पद पर वह कार्यरत है. पीड़ित अमन कुमार दुबे 14 जून की शाम 7:30 बजे सुभाष अग्रवाल से लेबर पेमेंट आदि का पैसा लेने पहुंचा था. उसने स्वर्ण भूमि कॉलोनी से सुभाष अग्रवाल से 7 लाख 30 हजार रुपये का बैग लिया. जिसे लेकर वह मंदिर हसौद की ओर बढ़ा. फिर वह अभनपुर के डामर प्लांट में आ गया था. फिर रात में लगभग 10 बजे बैग में रखे पैसे को लेकर पीड़ित अपनी बाइक से कठिया चौक होते हुए गोबरा नवापारा के लिए निकला था. लेकिन हसदा गांव के पास 2 मोटरसाइकिल में सवार 5 अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया. आरोपियों ने घेरकर पीड़ित को चाकू से वार किया. फिर मोटरसाइकिल और पैसों से भरा बैग छीनकर वहां से भाग गए."
तीन आरोपी गिरफ्तार:रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आगे बताया कि "लूट की घटना के बाद गोबरा नवापारा थाना की पुलिस टीम ने जांच तेज की. फिर सीसीटीवी को खंगाला गया. आसपास के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की. जिसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने लूट के मामले में 3 आरोपी हुलास साहू, सनी ध्रुव और चमन दास को गिरफ्तार किया."
Raipur News: लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक हिस्ट्रीशीटर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार - गोबरा नवापारा थाना
रायपुर पुलिस ने चाकूबाजी और लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बीच सड़क में पीड़ित को रोक कर चाकू से वार कर उससे पैसे लूट लिए थे.
लूट की घटना का खुलासा
एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर:आरोपी सनी ध्रुव थाना अभनपुर का हिस्ट्रीशीटर है. जिसके खिलाफ अभनपुर और माना थाने में लूट चोरी आर्म्स एक्ट आगजनी सहित डेढ़ दर्जन अपराध दर्ज है. आरोपी चमनदास के खिलाफ थाना अभनपुर में मारपीट, चोरी, आगजनी, तोड़फोड़ और आबकारी एक्ट सहित आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं.