छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कपड़ा दुकान से कैश चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, CCTV में कैद हुई वारदात

जिले के दाढ़ी गांव में कपड़े दुकान का ताला तोड़कर कैश चोरी करने वाले 3 आरोपियों को दाढ़ी थाना की पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धरदबोचा है.

3 accused arrested for stealing cash
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 4, 2020, 7:20 AM IST

बेमेतरा: दाढ़ी गांव में कपड़े दुकान का ताला तोड़कर नकदी चोरी करने वाले 3 आरोपियों को दाढ़ी थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

CCTV में कैद हुई वारदात

सदर बाजार दाढ़ी के राजेश रेडिमेड की दुकान से अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 2 लाख 35 हजार रुपयों की चोरी की. मामले में दुकानदार राजेश साहू ने दाढ़ी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. दुकान के पास लगे CCTV में चोर पैसे चुराते देख पाए गए. घटना करीब रात 1.15 बजे की बताई जा रही है. मुखबिर की सूचना के बाद कबीरधाम जिले के दशरंगपुर चौकी के भुड़कूड़ा गांव के 2 संदेहियों से गहन पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया. आरोपी महेश चंद्रकार ने अपने बड़े भाई गणेश चंद्रकार और छोटे भाई कमलेश चंद्राकर के साथ मिलकर शटर तोड़ कर गल्ला से 2 लाख 35 हजार चोरी करना कबूल किया.दाढ़ी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर 1 लाख 69 हजार रुपये बरामद किए.

बेमेतरा: किताबें, यूनिफॉर्म, साईकल नहीं मिलने पर छात्र कर सकेंगे संपर्क,मोबाईल नंबर जारी

पुलिस अधीक्षक ने जवानों का किया सम्मान

पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

टीम की लगन और कड़ी मेहनत के बाद अज्ञात आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया गया. इस पर बेमेतरा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने उत्साह वर्धन करते हुए जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं बेमेतरा पुलिस के द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्रवाई कर राशि बरामद करने पर प्रार्थी ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है.

कार्रवाई में ये जवान रहे मौजूद

कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आनंद कुमरा, सहायक उपनिरीक्षक भानु प्रसाद पटेल, तुलाराम देशमुख, राजेंद्र बघेल, दिलीप टिकरिया, भूपेंद्र चंद्रवंशी, कपिल चंद्रवंशी, अनिल निषाद, नैन दास रात्रे, बालमुकुंद सिंह, ऋतुराज सिंह आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details