बेमेतरा: दाढ़ी गांव में कपड़े दुकान का ताला तोड़कर नकदी चोरी करने वाले 3 आरोपियों को दाढ़ी थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
CCTV में कैद हुई वारदात
सदर बाजार दाढ़ी के राजेश रेडिमेड की दुकान से अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 2 लाख 35 हजार रुपयों की चोरी की. मामले में दुकानदार राजेश साहू ने दाढ़ी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. दुकान के पास लगे CCTV में चोर पैसे चुराते देख पाए गए. घटना करीब रात 1.15 बजे की बताई जा रही है. मुखबिर की सूचना के बाद कबीरधाम जिले के दशरंगपुर चौकी के भुड़कूड़ा गांव के 2 संदेहियों से गहन पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया. आरोपी महेश चंद्रकार ने अपने बड़े भाई गणेश चंद्रकार और छोटे भाई कमलेश चंद्राकर के साथ मिलकर शटर तोड़ कर गल्ला से 2 लाख 35 हजार चोरी करना कबूल किया.दाढ़ी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर 1 लाख 69 हजार रुपये बरामद किए.
बेमेतरा: किताबें, यूनिफॉर्म, साईकल नहीं मिलने पर छात्र कर सकेंगे संपर्क,मोबाईल नंबर जारी