छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मैट्स ग्रुप के डायरेक्टर से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार - 3 accused arrested

मैट्स ग्रुप के डायरेक्टर प्रियेश पगारिया के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिविल लाइन पुलिस ने तीन बदमाशों को मारपीट और गाली-गलौज समेत अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

3-accused-arrested-for-assaulting-director-of-mats-group-in-raipur
मैट्स ग्रुप के डायरेक्टर से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2021, 10:30 PM IST

रायपुर:मैट्स ग्रुप के डायरेक्टर प्रियेश पगारिया के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिविल लाइन पुलिस ने तीन बदमाशों को मारपीट और गाली-गलौज समेत अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

रास्ते में की मारपीट

सिविल लाइन थाना के थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि पीड़ित प्रियेश पगारिया अपने निवास स्थान से निकलकर पंडरी स्थित दफ्तर की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में तीन बाइक सवार बदमाशों ने पगारिया की गाड़ी रोक कर विवाद करने लगे. इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और गाल-गलौज की.

कोरबा: नाइट क्बल के बाउंसर पर युवक के साथ पिटाई का आरोप

3 आरोपी गिरफ्तार

विवाद और मारपीट की सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. सिविल लाइन पुलिस में बदमाशों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बदमाशों को हिरासत में लेकर उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details