रायपुर: 10वीं और 12वीं के नतीजे आ गए हैं. 12वींमें मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं रायपुर की श्रेया अग्रवाल 97 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं. श्रेया अग्रवाल ने ETV भारत से खास बातचीत में बताया कि वे भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हैं. वो कहती हैं कि, अच्छे रिजल्ट के लिए ज्यादा घंटे पढ़ाई नहीं की, बल्कि लक्ष्य बनाकर पढ़ने की जरूरत है.
श्रेया बताती हैं कि उन्होंने परीक्षा के लिए कभी कोई खास तैयारियां नहीं की. वो हमेशा से ही स्कूल में अटेंटिव रहती थी और स्कूल में दिए जाने वाले नोट्स से ही पढ़ाई किया करती थी. वो बताती हैं कि उन्होंने पढ़ाई के लिए कोई टाइम फिक्स नहीं किया था. श्रेया कहती हैं कि ज्यादा घंटे पढ़ने से रिजल्ट आच्छा आएगा ऐसा वो नहीं मानती. उसने कहा कि अच्छे नंबर के लिए जरूरत है गोल फिक्स कर पूरे ध्यान के साथ पढ़ने की.
पढ़ें: 10वीं के टॉप-3 में लड़कियों ने बनाई जगह, मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप ने किया टॉप