छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव, इन शहरों में हो सकती है बारिश

देखिए प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान...

By

Published : Jul 29, 2020, 8:05 AM IST

Updated : Jul 29, 2020, 10:58 AM IST

weather in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ का मौसम

रायपुर: छत्तीसगढ़ के तापमान में मंगलवार की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने डोंगरगढ़, चिरमिरी, अंबिकापुर, धमतरी, बिलासपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं. देखिए प्रदेश के प्रमुख जिलों का तापमान.

छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 33°C 25°C
बिलासपुर 33°C 26°C
दुर्ग 32°C 26°C
अंबिकापुर 30°C 23°C
कोरबा 32°C 25°C
बस्तर 31°C 24°C
रायगढ़ 32°C 25°C
बलौदाबाजार 33°C 26°C
राजनांदगांव 32°C 26°C
जशपुर 30°C 24°C
धमतरी 33°C 26°C
जांजगीर-चांपा 32°C 25°C

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून ने तय तारीख के पहले ही दस्तक दे दी है. इस बार जून में ही तेज बारिश शुरू हो गई थी. इस वजह से प्रदेश के आधे से ज्यादा बांध पूरी तरह से लबालब हैं. बिलासपुर का खूंटाघाट बांध भी भर चुका है और वेस्ट वेयर से पानी ओवरफ्लो होने लगा है. बांध को देखने पर्यटक खूंटाघाट पहुंचने लगे हैं.

पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ में मानसून मेहरबान, लबालब हुए बांध

जुलाई महीने की शुरुआत से ही बिलासपुर का खूंटाघाट बांध 100 फीसदी तक भर गया है. इस बांध का पानी आसपास के तकरीबन 1.15 लाख एकड़ खेत में सिंचाई के लिए उपयोग किया जाता है. पिछले साल हुई बारिश की वजह से बांध में पहले से ही काफी पानी भरा हुआ था. इस साल लगातार हो रही बारिश की वजह से खारून नदी में पर्याप्त पानी है, जिस वजह से बांध पूरी तरह भर गया है. इसके बाद वेस्ट वेयर से पानी ओवरफ्लो होना शुरू हो गया.

बांधों का बढ़ा जलस्तर

  • 10 जून को दुर्ग के खपरी डैम में महज 55 फीसदी पानी था, लेकिन आज की स्थिति में यहां 100 फीसदी पानी भर चुका है.
  • रायगढ़ के खमारपाकुट में 69 फीसदी था, जो अब भर चुका है.
  • मुंगेली के मनियारी में 86 फीसदी पानी था. यहां पानी भरने के बाद गेट खोला गया और पानी छोड़ा भी गया है.
  • सोंढुर जलाशय करीब 75 भर गया है.
  • दुधवा जलाशय 70 फीसदी तक भर गया है.
  • प्रदेश के सबसे बड़े जलाशय पंडित रविशंकर शुक्ल जलाशय में अभी 55 फीसदी तक ही पानी आया है.

छत्तीसगढ़ में बांधों की स्थिति

  • बड़े और मध्यम डैम की संख्या- 44
  • वॉटर कैपेसिटी के लिहाज से 11 मेजर डैम
  • वॉटर कैपेसिटी के लिहाज से 31 मीडियम डैम

पढ़ें: धमतरी: 10 साल की तुलना में 100 मिली मीटर ज्यादा बारिश, गंगरेल डैम में 19 टीएमसी पानी का भराव

बांध में पिछले 2 साल में भराव

  • रायगढ़ के पुटकानाला में 2018 में 3.7 और 2019 में 4.5 प्रतिशत पानी था, लेकिन आज यही 93 फीसदी तक भरा हुआ है.
  • दुर्ग जिले के खपरी में 9 जुलाई 2018 को महज 4.4 फीसदी और 2019 में 22.6 प्रतिशत पानी था. ये अब 100 फीसदी भर गया है.
  • मुंगेली जिले के मनिहारी डैम में 2018 में 28 और 2019 में 29.4 फीसदी पानी भरा था. वर्तमान में 100 फीसदी पानी भर चुका है.

प्रदेश के सभी जलाशयों की स्थिति को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि तमाम डैम ओवरफ्लो हो सकते हैं. इस साल की बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं सिंचाई विभाग भी जलभराव को लेकर निश्चिन्त हैं.

Last Updated : Jul 29, 2020, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details