छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी का 'भारत सर्वश्रेष्ठ' के खिताब से सम्मान - फिटनेस प्रतियोगिता रायपुर

रायपुर में 27वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें बॉलीवुड के जाने-माने विलेन मुकेश ऋषि भी पहुंचे.

विजेता खिलाड़ी

By

Published : Sep 23, 2019, 8:18 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 9:05 PM IST

रायपुर:राजधानी के शहीद स्मारक ऑडिटोरियम में 27वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

27वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस चैंपियनशिप

इसमें देश के बॉडी बिल्डर हिस्सा लेने रायपुर पहुंचे. चैंपियनशिप का शुभारंभ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, विधायक विकास उपाध्याय, महापौर प्रमोद दुबे, फेडरेशन के संजय शर्मा ने किया.

वहीं बॉलीवुड के जाने-माने विलन मुकेश ऋषि भी मुकाबले को देखने राजधानी रायपुर पहुंचे. मुकेश ने नए बॉडी बिल्डर्स को टिप्स देते हुए कहा कि बॉडी बनाने की ललक में नई जनरेशन ड्रग्स और सप्लीमेंट्स का उपयोग न करें, जितना नेचुरल हो सके उतना नेचुरल रहें और नेचुरल चीजों को ही खाने-पीने में इस्तेमाल करें. आपके शरीर के लिए वहीं अच्छा होगा.

विजेता खिलाड़ी जर्मनी में लेंगे हिस्सा
इस स्पर्धा के विजेता खिलाड़ी को 'भारत सर्वश्रेष्ठ' के खिताब से नवाजा गया. विजेता खिलाड़ी को ट्रॉफी के साथ-साथ नकद राशि भी पुरस्कार के रूप में दी गई.

पढे़ं- मध्याह्न भोजन में स्कूल में परोसा जा रहा है सोया दूध और सोयाबड़ी

बता दें कि इस फेडरेशन कप के आधार पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया, जो जर्मनी में आयोजित होने वाली नेक यूनिवर्स और बाबा यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी.

Last Updated : Sep 23, 2019, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details