छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Corona Virus Update: मंगलवार को मिले 26 कोरोना संक्रमित मरीज, कबीरधाम में शून्य एक्टिव मरीज - Corona Virus Update

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 26 नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं. हालांकि प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है. इसके साथ कबीरधाम जिले में एक्टिव मरीज की संख्या 0 रही.

Corona Virus Update
कोरोना वायरस अपडेट

By

Published : Sep 28, 2021, 10:05 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही है. वहीं पॉजिटिविटी दर भी लगातार घट रहा है. आज प्रदेश में 23 हजार 50 लोगों का कोरोना टेस्ट (Corona Test) किया गया. जिसमें 26 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) भी 0.11% है. आज छत्तीसगढ़ में किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश के 1 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो पाई गई है. कबीरधाम में एक्टिव मरीज की संख्या (Numbers of Active Patients) 0 रही.

हेल्थ बुलेटिन

छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़ा कोरोना, रविवार को मिले 19 संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. बालोद, कबीरधाम, धमतरी, बलोदा बाजार, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, कोरिया, बस्तर, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर जिले में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. वहीं प्रदेश में कुल 26 संक्रमित मरीज आज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में सुकमा में 8, रायपुर में 6 संक्रमित मरीज मिले हैं.

अब तक 1.87 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सिन का डोज

हेल्थ बुलेटिन

कोरोना से बचाव (Protect Against Corona) के लिए छत्तीसगढ़ में अब तक एक करोड़ 86 लाख 62 हजार 548 कोरोना के टीके लगाए गए हैं. छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 35 लाख 44 हजार 403 लोगों को पहला टीका और 51 लाख 18 हजार 145 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 83 प्रतिशत और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 57 प्रतिशत नागरिक कोरोना से बचाव का पहला टीका (First Vaccine To Protect Against Corona) लगवा चुके हैं. वहीं 45 वर्ष से अधिक के 49 प्रतिशत तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 25 प्रतिशत लोग दोनों टीके लगवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details