रायपुर:शुक्रवार को प्रदेश में 26 हजार 802 लोगों का कोरोना टेस्ट (Corona Test) किया गया. जिसमें से 26 लोग संक्रमित मिले हैं. कोरोना पॉजिटिविटी दर (corona positivity rate) भी 0.10 फीसदी है. प्रदेश में आज 1 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कबीरधाम, बलरामपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो है.
प्रदेश में शुक्रवार को मिले 26 नए कोरोना मरीज, एक की हुई मौत - corona patients found in Chhattisgarh
शुक्रवार को प्रदेश में 26 हजार 802 लोगों का कोरोना टेस्ट (Corona Test) किया गया. जिसमें से 26 लोग संक्रमित मिले हैं. कोरोना पॉजिटिविटी (corona positivity rate) दर भी 0.10 फीसदी है.
15 जिलों में नहीं मिले संक्रमित मरीज
- राजनांदगांव
- बालोद
- कबीरधाम
- बलौदाबाजार
- महासमुंद
- गौरेला पेंड्रा मरवाही
- सरगुजा
- सूरजपुर
- बलरामपुर
- बस्तर
- कोंडागांव
- सुकमा
- कांकेर
- नारायणपुर
- बीजापुर
वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 49 लाख 78 हज़ार 512 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 96 लाख 03 हज़ार 485 को वैक्सीन की पहला डोज़ लगाई गई है. लेकिन 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक मात्र 37 लाख 42 हज़ार 119 लोगों को ही दूसरा डोज़ लग पाया है. वहीं प्रदेश में अब तक वैक्सीन का पहला डोज़ लगाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 66 लाख 21 हज़ार 752 है. वहीं दूसरा डोज़ लगाने वालों की संख्या 83 लाख 56 हज़ार 766 है