छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आज मिले 26 संक्रमित मरीज, पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 0.12 प्रतिशत - छत्तीसगढ़ में बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

सोमवार को प्रदेश में 22 हजार 186 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इनमें से 26 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं आज पॉजिटिविटी दर भी 0.12% है. प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है.

Corona patients increasing continuously in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज

By

Published : Nov 8, 2021, 10:36 PM IST

रायपुर :धीरे-धीरे प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की (Number of corona infected patients increasing in Chhattisgarh) संख्या बढ़ती नजर आ रही है. सोमवार को प्रदेश में 22 हजार 186 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इनमें से 26 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं आज पॉजिटिविटी दर भी 0.12% है. प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. वहीं प्रदेश में 6 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या जीरो है. इनमें बलोदाबाजार, गरियाबंद, सुकमा, बलरामपुर, सूरजपुर और नारायणपुर शामिल हैं.

प्रदेश के 18 जिलों में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले

  • राजनंदगांव
  • बालोद
  • बेमेतरा
  • कबीरधाम
  • धमतरी
  • बलोदाबाजार
  • महासमुंद
  • गरियाबंद
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही
  • सरगुजा
  • कोरिया
  • सूरजपुर
  • बलरामपुर
  • जशपुर
  • सुकमा
  • कांकेर
  • नारायणपुर
  • बीजापुर

वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में शनिवार तक 2 करोड़ 37 लाख 33 हजार 338 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 91 लाख 99 हजार 111 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. लेकिन 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरी डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक मात्र 32 लाख 57 हजार 909 लोगों को ही दूसरी डोज लग पाई है. वहीं प्रदेश में अब तक वैक्सीन की पहली डोज लगाने वालों की संख्या 1 करोड़ 61 लाख 39 हजार 625 है. वहीं दूसरी डोज लगाने वालों की संख्या 75 लाख 93 हजार 713 है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details