छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में काबू में कोरोना, बुधवार को मिले 252 नए मरीज - 252 new corona patients found in Chhattisgarh on Wednesday

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में काबू में है. बुधवार को 252 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. महीनों बाद छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर काफी कम यानी 0.6 परसेंट है.

252 new corona patients found in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में काबू में कोरोना

By

Published : Jul 15, 2021, 2:09 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होता नजर आ रहा है, बुधवार को छत्तीसगढ़ में महीनों बाद संक्रमण दर 0.6% है. बुधवार को प्रदेश में 38 हजार 731 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें से 252 लोग संक्रमित मिले. कल 4 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 2 लोगों की मौत बिलासपुर में, रायपुर में 1 की और सुकमा में 1 मरीज की मौत हुई है.

बुधवार को मिले 252 नए मरीज

कोरोना की तीसरी लहर: बच्चों के लिए आयुर्वेदिक कॉलेज के कैंपस में खोला गया स्पेशल हॉस्पिटल, रहेंगी ये व्यवस्थाएं


कोरोना से बचाव के लिए अब तक 1.08 करोड़ टीके लगाए गए

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (13 जुलाई तक) 1 करोड़ 7 लाख 86 हजार 826 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के 89 लाख 4 हजार 665 लोगों को पहला टीका और 18 लाख 82 हजार 161 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में 3 लाख 8 हजार 789 स्वास्थ्य कर्मियों, 3 लाख 16 हजार 361 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 49 लाख 87 हजार 557 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 32 लाख 91 हजार 958 लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. वहीं 2 लाख 41 हजार 700 स्वास्थ्य कर्मियों, 2 लाख 16 हजार 377 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 13 लाख 36 हजार 444 और 18 से 44 आयु वर्ग के 87 हजार 640 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में काबू में कोरोना

कोरोना ने रोका हरियाली का रास्ता: घाटे की वजह से उद्योगों ने नहीं दिया अनुदान, हरियर छत्तीसगढ़ योजना बुरी तरह प्रभावित

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सरकारी, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर मिलाकर 30,325 बेड हैं.

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड :- 30,325
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट :- 10,312
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट :- 8,403
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट:- 15,710
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट :- 14,421
  • टोटल एचडीयू बेड :- 1,509
  • खाली एचडीयू बेड :- 1,079
  • टोटल आईसीयू बेड :- 2,687
  • खाली आईसीयू बेड :- 1,680
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर :- 1,014
  • खाली वेंटिलेटर :- 571
  • टोटल बेड अवेलेबल :- 25,637

  • रायपुर में कितने बेड खाली
बेड टोटल फुल खाली
नार्मल बेड 1994 20 1974
ऑक्सीजन बेड 2910 107 2803
एचडीयू बेड 527 6 521
आईसीयू बेड 771 29 742
वेंटिलेटर बेड 415 26 389

ABOUT THE AUTHOR

...view details