रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होता नजर आ रहा है, बुधवार को छत्तीसगढ़ में महीनों बाद संक्रमण दर 0.6% है. बुधवार को प्रदेश में 38 हजार 731 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें से 252 लोग संक्रमित मिले. कल 4 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 2 लोगों की मौत बिलासपुर में, रायपुर में 1 की और सुकमा में 1 मरीज की मौत हुई है.
कोरोना की तीसरी लहर: बच्चों के लिए आयुर्वेदिक कॉलेज के कैंपस में खोला गया स्पेशल हॉस्पिटल, रहेंगी ये व्यवस्थाएं
कोरोना से बचाव के लिए अब तक 1.08 करोड़ टीके लगाए गए
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (13 जुलाई तक) 1 करोड़ 7 लाख 86 हजार 826 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के 89 लाख 4 हजार 665 लोगों को पहला टीका और 18 लाख 82 हजार 161 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में 3 लाख 8 हजार 789 स्वास्थ्य कर्मियों, 3 लाख 16 हजार 361 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 49 लाख 87 हजार 557 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 32 लाख 91 हजार 958 लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. वहीं 2 लाख 41 हजार 700 स्वास्थ्य कर्मियों, 2 लाख 16 हजार 377 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 13 लाख 36 हजार 444 और 18 से 44 आयु वर्ग के 87 हजार 640 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.